मसूरी। कुलड़ी मालरोड स्थित होटल रीगल मध्य रात्रि को अचानक ढह गया। लेकिन खुदकिस्मती यह रही कि होटल के उस हिस्से में कोई पर्यटक नहीं रूका था वरना बड़ा हादसा हो जाता। कुलड़ी मालरोड स्थित होटल रीगल का एक हिस्सा मध्य रात्रि को भर भराकर गिर गया जिसके कारण जफरहाल जाने वाला मार्ग मलवे से भर गया व लोगों का रास्ता बंद हो गया। बताया गया कि होटल के इस हिस्से में कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने यह भी बताया कि होटल स्वामी ने किसी को यह होटल लीज पर दे रखा है और उन्होंने भी होटल स्वामी को अवगत कराया था कि होटल की दीवार में दरारें पड़ी है जिस पर मालिक ने कहा कि एमडीडीए से परमिशन नहीं मिल रही जिस कारण इसे ठीक नहीं कराया जा सका परमिशन मिलते ही ठीक करा दिया जायेगा लेकिन मध्य रात्रि को होटल की दीवार व एक हिस्सा गिर गया। अगर मामला दिन का होता तो भी बड़ा हादसा हो सकता था क्यो कि मालरोड पर दिनभर पर्यटक व स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है और जिस स्थान पर होटल का हिस्सा गिरा उसके नीचे लोग धूप सेंकते रहते है। घटना की सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिकारी व कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
होटल का हिस्सा गिरा लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया